1973 में
आज ग्यारह जनवरी के दिन ही परसिद्ध पूर्व क्रिकटर और कप्तान राहुल द्रविड़ का जनम इंदौर में हुआ था। मात्रा 12 की आयु में ही इन्होने क्रिकेट खेलना सुरु कर दिया था। उन्नीस सौ इक्यानवे में पहली बार रणजी ट्रॉफी में खेले, उन्नीस सौ छियानवे में उन्होंने पहला अंतर्राष्ट्रा मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला. उन्होंने 344 एक दिवसीय और 164 टेस्ट मैच खेले। सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वालो में वह चौथे स्थान पर रहे। उन्होंने कुल तरह हजार दो सौ अठ्ठासी रन बनाये। 2011 में वनडे और 2012 में टेस्ट से सन्यास लिया। उन्हें 2004 में पदमश्री 2013 में पदमभूषण अवार्ड दिया गया था। Thursday, January 11, 2018
आज ग्यारह जनवरी के दिन ही परसिद्ध पूर्व क्रिकटर और कप्तान राहुल द्रविड़ का जनम
1973 में
आज ग्यारह जनवरी के दिन ही परसिद्ध पूर्व क्रिकटर और कप्तान राहुल द्रविड़ का जनम इंदौर में हुआ था। मात्रा 12 की आयु में ही इन्होने क्रिकेट खेलना सुरु कर दिया था। उन्नीस सौ इक्यानवे में पहली बार रणजी ट्रॉफी में खेले, उन्नीस सौ छियानवे में उन्होंने पहला अंतर्राष्ट्रा मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला. उन्होंने 344 एक दिवसीय और 164 टेस्ट मैच खेले। सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वालो में वह चौथे स्थान पर रहे। उन्होंने कुल तरह हजार दो सौ अठ्ठासी रन बनाये। 2011 में वनडे और 2012 में टेस्ट से सन्यास लिया। उन्हें 2004 में पदमश्री 2013 में पदमभूषण अवार्ड दिया गया था।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment