Thursday, January 11, 2018

डाईबिटिस के इलाज में इलाज पहली बार इन्सुलिन का इस्तेमाल हुआ

आज ही के दिन दिनांक ११ जनवरी को 1922  में डाईबिटिस के इलाज में इलाज पहली बार इन्सुलिन का इस्तेमाल हुआ आज ही पहली बार इंजेक्शन के जरिये इन्सुलिन कनाडा के टोरंटो जनरल हॉस्पिटल में डाइबिटीज़ पीड़ित चौदह वर्षीया लियोनार्ड थॉमसन को दिया गया।  इस इंजेक्शन को डॉक्टर जेम्स कॉलिप ने तैयार किया था।  इससे लियोनार्ड थॉमसन तरह साल जीवित रहा और सत्ताईस साल की उम्र में निमोनिया के कारन उनकी अंतिम साँस ली।

No comments:

Post a Comment